बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व

देवरिया। लखनऊ में आयोजित पाँचवीं राज्य स्तरीय अंडर वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जिले का नाम रोशन करते हुए भीखमपुर रोड निवासी अक्षत साई गुप्ता (9 वर्ष) ने फ्री-स्टाइल 50 मीटर अंडर वाटर तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ ही अक्षत का चयन सितंबर माह में बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डायरेक्टर आर. पी. सिंह और विशिष्ट अतिथि राजा भईया ने अक्षत की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की जिम्मेदारी सौंपी।

जीत की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इजहार किया। अक्षत के पिता विक्रांत गुप्ता, जो घड़ी की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने बताया कि अक्षत बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है। मात्र नौ वर्ष की आयु और पाँचवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ ही उसने पूरे प्रदेश में यह उपलब्धि हासिल कर देवरिया के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है।

इस सफलता से परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।