अमर भारती : साहिबाबाद पुलिस ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी बनकर तहसील व अन्य विभागों में फोन करके दबाव बनाने वाले नकली एडीएम को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों के पास एक व्यक्ति का फोन आ रहा था जोकि अपना नाम पवन पांडे बता रहा था और साथ ही यह कह रहा था कि वह आगरा जनपद में बतौर एडीएम तैनात है और वह फिर किन्ही किन्ही मामलों में अधिकारियों से सिफारिश करता था इस फोन पर जब कुछ लोगों को संदेह हुआ तो फिर उन्होंने इसके बारे में जानकारी निकाली इसके बाद जानकारी हुई कि आगरा में पवन पांडे नाम का कोई एडीएम तैनात नहीं है उसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई साहिबाबाद पुलिस ने इस व्यक्ति को ट्रेस किया तो यह दिल्ली का रहने वाला निकला इसने अपना नाम सही बताया था इसका नाम पवन पांडे और यह मूल रूप से इलाहाबाद का रहने वाला है और यह बीएड करने के बाद एग्जाम की तैयारी कर रहा है और यह इसको आईडिया आया कि एडीएम बनकर अधिकारियों के पास फोन करके लोगों के काम कराए जानकारी के अनुसार इन्होंने कई लोगों को फोन किया हुआ है।
पूछताछ में इस ने बताया कि यह प्रयागराज का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के सोनिया विहार में रह रहा है इसने आगरा में अपनी नियुक्ति अपर जिला अधिकारी बताकर मोदीनगर तहसील व अन्य विभागों में जाकर रौब दिखाकर अवैध काम करने को कहता है और यह न करने पर नुकसान करने की धमकी देता है गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने को पहुंच वाला अधिकारी बताता है जिसे मोदीनगर के लेखपाल मनोज कुमार की शिकायत पर प्रियदर्शनी पार्क अर्थला साहिबाबाद में पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पवन कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय राजनाथ पांडे है