नई दिल्ली। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखड़े पर निशाना साधके आए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने समीर वानखड़े पर एक SC का हक छिना है। उनका कहना है कि समीर ने फर्जी सर्टीफिकेट दिखा कर अपनी नौकरी हालिस की है। साछ ही मलिन के एनसीबी के एक अज्ञात अफसर की चिट्ठी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। जिसमें समीर पर लगे 26 आरोपों की जानकारी दी गई।
बॉलीवुड सिलेब्रिटीस से उगाही के आरोप
नवाब मलिक द्वारा साझा की गई चिट्ठी की शुरुआत में कहा गया, “मैं एनसीबी का कर्मचारी हूं और पिछले दो सालों से मुंबई कार्यालय में कार्यरत हूं। पिछले साल जब एनसीबी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच सौंपी गई तब राजस्व खुफिया निदेशालय में काम रहे समीर वानखेड़े को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के पद पर जॉइन कराया गया।” चिट्ठी में आगे समीर वानखड़े पर कई बॉलीवुड सितारों से पैसे मांगने और उगाही के आरोप भी लगाए गए हैं।