
बहराइच। नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम निम्निहारा में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। बररोहेघाट की ओर जा रहे ग्रामीणों के ट्रैक्टर पर रास्ते में लगा धार्मिक झंडा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। झंडा छूते ही करंट पूरे ट्रैक्टर में फैल गया और उसमें सवार 11 लोग झुलस गए।
घटना में विद्याराम (35), लक्ष्मी (50) सहित आठ बच्चे गंभीर रूप से झुलसे। बच्चों में संजना (8), राकेश (10), सुऐब (12), आकाश (8), सचिन (7), रक्तार (5), रचना (10) और तहसीम (8) शामिल हैं। इसरार (10) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीओ प्रदूमन सिंह और एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को हर संभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम बताते हुए इसे बेहद दर्दनाक बताया। प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा हुआ है।