नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने घर में ड्रग्स रखने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। अरमान को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश भी किया जाएगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने खुलासा कर बताया कि अभिनेता अरमान कोहली पर काफी गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने बताया कि एक्टर के घर से जो कोकीन प्राप्त हुई उसकी जांच कराने के बाद पता लगा कि इस मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन है, क्योंकि जब्त की गई कोकेन दक्षिण अमेरिकी मूल की है।
समीर वानखेड़े से पूछ-ताछ कर किए गए सवाल
जब समीर वानखेड़े से पूछा गया कि क्या एनसीबी आरोपों को गंभीर मानते हुए हिरासत की मांग करेगी? इस पर एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि हम कस्टडी की मांग कर सकते हैं। इसके साथ ही समीर वानखेड़े ने इस ओर इशारा भी किया कि अगर उन्हें बॉलीवुड सितारों के खिलाफ और सबूत मिले तो वह उनके खिलाफ भी कारवाही करेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनका टारगेट सिर्फ एक इंडस्ट्री ही नहीं है।