
फतेहाबाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में सोमवार को गर्ल्स विंग आगरा की एनसीसी कैडेट्स ने सामाजिक जागरूकता पर आधारित एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता पैदा करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना था।
नाटक के माध्यम से कैडेट्स ने बताया कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए यह बेहद आवश्यक है कि उसके नागरिक जाति, धर्म, वेशभूषा, क्षेत्रवाद और संप्रदायवाद जैसे भेदभावों से ऊपर उठकर सोचें। उन्होंने संदेश दिया कि भारत की शक्ति उसकी एकता, विविधता और सामूहिक प्रगति में निहित है।
यह जागरूकता आधारित प्रस्तुति महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉ. धनबंती चंचल के नेतृत्व में आयोजित की गई।
नाटक में तृतीय वर्ष की कैडेट्स — कीर्ति, शिवानी, किरण, भावना,
तथा प्रथम वर्ष की कैडेट्स — नीतिका, रोशनी, दीक्षा, प्रार्थना राजपूत, डॉली शर्मा, वर्षा, फिजा, संजना, संध्या, रुचि, भारती धाकरे, प्रार्थना धाकरे, करीना और गोरी ने शानदार अभिनय किया और दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की।