भटनी में एनसीसी चयन प्रक्रिया सम्पन्न, छात्राओं ने दिखाया उत्साह

भटनी (देवरिया)। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बहादुर यादव मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। स्नातक स्तर के कला एवं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस चयन में युवा प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एनसीसी में चयन हेतु निर्धारित कुल 20 सीटों के लिए 36 कैडेटों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया 52 बटालियन एनसीसी देवरिया की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें सूबेदार मेजर विनय कुमार, सूबेदार मुन्ना शाह, हवलदार तेज बहादुर सर और एस/असिस्टेंट मनोज कुमार मौजूद रहे।

अंतिम चयन की प्रक्रिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार, एनसीसी अधिकारी सीटीओ संदीप जयसवाल, बॉयज ट्रेनर सत्यांश तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धनंजय तिवारी और कार्यालय लिपिक पी.सी. मिश्रा की देखरेख में सम्पन्न हुई।

सीटीओ संदीप कुमार ने बताया कि चयन की रूपरेखा 52 बटालियन एनसीसी देवरिया के कमान अधिकारी कर्नल दिग्वेंद्र सिंह द्वारा तय की गई थी। चयन प्रक्रिया के दौरान यह विशेष रूप से देखने को मिला कि छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक उत्साह और सक्रियता दिखाई। उनकी बड़ी संख्या में सहभागिता ने चयन प्रक्रिया को और अधिक जीवंत बना दिया।

चयन का परिणाम शारीरिक और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के संयुक्त मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।