नीमगांव पुलिस की बड़ी सफलता: दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

नीमगांव (खीरी)। नीमगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया और संभावित आपराधिक घटना को टाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात सिकंदराबाद मार्केट क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान दो आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में देखा।
थाना अध्यक्ष प्रवीर कुमार गौतम की अगुवाई में चौकी प्रभारी सिकंदराबाद मुकेश कुमार और उनके हमराही ने आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जनीफ अली पुत्र रफीक अली (23 वर्ष) ग्राम बंसाबेरिया, थाना हैदराबाद और बबलू पुत्र अकरम (ग्रामीण कस्ता, थाना मितौली) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक मिस्ड कारतूस बरामद किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई के कारण पकड़े गए।
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है, ताकि उनकी मंशा, संभावित टारगेट और आपराधिक नेटवर्क की कड़ियों को उजागर किया जा सके। साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि हथियार कहां से लाए गए और इनके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ तो नहीं है।
थाना अध्यक्ष प्रवीर कुमार गौतम के दिशा-निर्देश पर थाना नीमगांव में अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। समय रहते हुई इस गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र में संभावित अपराध को रोका जा सका, जिससे पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा हो रही है।