नीमगांव कस्बे में सड़क पर गिरकर अधेड़ की मौत, सूचना मिलते ही परिवार में मची चीख-पुकार

नीमगांव कस्बे में सड़क पर गिरकर अधेड़ की मौत, सूचना मिलते ही परिवार में मची चीख-पुकार
नीमगांव खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के थाना नीमगांव कस्बा क्षेत्र में मंगलवार को सड़क पर गिरकर एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव लोनपुरवा निवासी बबलू पुत्र राजाराम, उम्र करीब 42 वर्ष, किसी काम से नीमगांव कस्बे की बाजार जा रहे थे। इसी दौरान किसान इंटर कॉलेज के सामने वह अचानक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिजनों का कहना है कि बबलू कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बाजार जाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह सड़क पर गिर गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में नीमगांव थाना अध्यक्ष प्रवीर कुमार गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।