लखीमपुर से बरेली तक सफर होगा आसान, विधायक के प्रयास से शुरू हुई सेवा!

नीमगांव कस्बे को मिली रोडवेज बस की सौगात

नीमगांव, लखीमपुर खीरी। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद नीमगांव कस्बे को आखिरकार रोडवेज बस सेवा की सौगात मिल ही गई। विधायक सौरभ सिंह सोनू के प्रयासों और प्रदेश सरकार के सहयोग से गोला डिपो से संचालित होने वाली यह नई बस सेवा लखीमपुर से बरेली तक का सफर सुगम बनाएगी। शनिवार को एक सादे लेकिन उत्साहपूर्ण कार्यक्रम में बीजेपी मंडल महामंत्री जसकरन लाल चौहान और पूर्व प्रधान सविता वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया। जसकरन लाल चौहान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी जिसे योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए पूरा किया है। उन्होंने बताया कि बस सेवा प्रतिदिन सुबह 7 बजे लखीमपुर से चलेगी और 7 बजकर 50 मिनट पर नीमगांव पहुंचेगी।

यह बस नीमगांव से आगे बेहजम, सेहरुआ, सिकंदराबाद और मोहम्मदी होते हुए बरेली पहुंचेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आवागमन करने वालों के लिए यह सेवा एक बड़ी राहत बनकर आई है। पहले लोगों को बरेली जाने के लिए निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे समय, पैसा और असुविधा तीनों का सामना करना पड़ता था।

स्थानीय लोगों ने इस नई सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ सफर आसान होगा बल्कि आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी। छात्र, व्यापारी, मजदूर और आम जन अब कम किराए में सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे।

कस्बे के विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी रूट पर बस सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने विधायक के प्रयासों की सराहना की।