
गोला गोकर्णनाथ, खीरी।थानाध्यक्ष नीमगांव प्रवीर गौतम ने कस्बे सिकंदराबाद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने बिना हेल्मेट लगाकर बाइक चला रहे लोगों और ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवाओं को रोककर सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने सिकंदराबाद चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह के साथ चौराहे पर खड़े होकर मोटरसाइकिल चालकों को जागरूक किया कि बिना हेल्मेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस बाइक न चलाएं। उन्होंने बड़े वाहनों पर रेडियम पट्टी और धीमी गति से चलने की हिदायत भी दी।
इस दौरान कई ट्रिपल राइडिंग करने वालों के चालान काटे गए। भारी पुलिस बल के साथ सभी सड़कों पर पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया गया।