देवरिया की नेहा गुप्ता ने कुश्ती में जीता गोल्ड

देवरिया। जिले की बेटी नेहा गुप्ता ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेशभर में देवरिया का नाम रोशन किया है।
गोरखपुर स्थित रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ और नौ अक्टूबर 2025 को आयोजित 60वीं प्रदेश स्तरीय स्कूली महिला कुश्ती प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

नेहा गुप्ता देवरिया जनपद के बंजरिया बाजार निवासी अनिरुद्ध गुप्ता की पुत्री हैं। चार संतान (तीन बेटियां और एक बेटा) में नेहा सबसे छोटी हैं।
अपनी इस सफलता पर नेहा ने कहा —

“मेरी जीत मेरे पिता के संघर्ष और विश्वास की जीत है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन ने ही मुझे यह मुकाम दिलाया है।”

नेहा की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। निफा जिलाध्यक्ष एवं ‘स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड)’ के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, मनोज मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, भरत वर्मा, अभिषेक गुप्ता, बिट्टू मद्धेशिया, मनीष मद्धेशिया, शुभम मद्धेशिया, दीपक खरवार एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों सहित अनेक लोगों ने नेहा गुप्ता को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।