
नेपाल के काठमांडू से शुरू हुई हिंसा अब यूप से सटे नेपाली जिलों तक फैल गई है। मंगलवार को बहराइच-नेपाल बॉर्डर पर बांके जिले के नेपालगंज शहर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कों पर हंगामा किया। लखीमपुर खीरी की सीमा से सटे कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में भी हिंसक प्रदर्शन हुए। भीड़ ने छह बार के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर में आग लगा दी और उनके साथ उनकी पत्नी को भी पीटा। इसी दौरान विदेशी मंत्री आरजू राणा देउबा के आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय और कई राजनीतिक दलों के दफ्तरों में भी आगजनी की गई।
हिंसा को नियंत्रित करने के लिए धनगढ़ी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं भारत-नेपाल सीमा के लखीमपुर खीरी, बहराइच और महराजगंज जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महराजगंज में सोनौली बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर बैरिकेडिंग तोड़ने की घटना हुई। बहराइच के रुपईडीहा बॉर्डर पर भी एसएसबी और पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं और लगातार गश्त कर रहे हैं।
नेपाल के भैरहवा से शाहनवाज अपनी शादी के लिए यूपी के नौतनवा के लिए बाइक पर निकले। दोपहर करीब 12 बजे महराजगंज में सोनौली बॉर्डर पर उन्हें सशस्त्र सीमा बल ने रोका। पहचान पत्र और यात्रा के कारण बताए जाने पर उन्हें भारत में प्रवेश दिया गया। बारात के नौतनवा पहुंचने के बाद शादी होगी।
नेपाल में हिंसा के प्रभाव से यूपी में यातायात और उड़ानों पर भी असर पड़ा है। गोरखपुर के रोडवेज डिपो से नेपाल जाने वाली बसों की संख्या में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है। नेपाल जाने वाली चार फ्लाइट्स लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरी हैं, जो दिल्ली, दुबई और बैंकॉक से काठमांडू जा रही थीं। वहीं अबूधाबी से काठमांडू जा रही फ्लाइट को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।
महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है। केवल एंबुलेंस से ही नेपाल से मरीज एंट्री ले पा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसबी की 66वीं वाहिनी और पुलिस संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। टेंपो स्टैंड और नो मैन्स लैंड पर यात्रियों की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड टीम लावारिस वाहनों, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड की भी जांच कर रही है।