Rakesh Jhunjhunwala: ₹5000 से 46,000 करोड़ तक… Rakesh Jhunjhunwala का जादू

Rakesh Jhunjhunwala: हज़ारों करोड़ों का खेल शेयर बाज़ार की चकाचौंध और उस खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी। एक ऐसा नाम, जिसने अपनी समझ और साहस से भारतीय बाज़ार को दिशा दी। कभी 5 हज़ार रुपये से शुरुआत करने वाला ये शख्स आज अरबों-खरबों की विरासत छोड़ गया है। ये कहानी है बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की

Rakesh Jhunjhunwala: Net Worth का खुलासा!

राकेश झुनझुनवाला का सफर किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं रहा। मुंबई मेंही जन्मे थे राकेश झुनझुनवाला। पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे और घर का माहौल मिडल क्लास परिवार का लेकिन राकेश के सपने कुछ अलग थे। साल 1985 में, उन्होंने महज़ 5 हज़ार रुपये से शेयर बाज़ार में कदम रखा। पहला बड़ा दांव लगाया टाटा टी पर और देखते ही देखते 5 हज़ार बन गए 5 लाख। यहीं से शुरू हुआ बिग बुल का सफर।

झुनझुनवाला सिर्फ निवेश ही नहीं अपनी शानदार लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। मुंबई में उनका अरबों का सी-फेस अपार्टमेंट लग्ज़री कारों का कलेक्शन और यहां तक कि उन्होंने एयरलाइन अकासा एयर भी शुरू की। लेकिन इन सबके बीच वो जमीन से जुड़े इंसान रहे, टीवी इंटरव्यूज़ में उनकी हंसी और बेबाक अंदाज़ हर किसी को याद है।

2022 में जब उनकी अचानक मौत हुई, उस समय उनकी नेटवर्थ थी करीब 5.8 बिलियन डॉलर यानी लगभग 46 हज़ार करोड़ रुपये। लेकिन राकेश झुनझुनवाला सिर्फ दौलत ही नहीं छोड़ गए उन्होंने छोड़ी एक सोच, कि बाज़ार में सबसे बड़ा रिस्क है, कोई रिस्क न लेना। आज भी उनके नाम पर हर निवेशक सीखता है कि धैर्य, आत्मविश्वास और समझ किसी भी शेयर से ज़्यादा कीमती होती है।

राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं हैं…लेकिन हर बार जब शेयर मार्केट हिलता है. हर बार जब निवेशक किसी दांव पर सोचते हैं तो एक ही सवाल गूंजता है अगर बिग बुल होते, तो वो क्या करते