कोविड अस्पताल निर्माण के लिए रक्षा मंत्री देगें ढाई करोड़ रुपये
लखनऊ। देश में कोरोना ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसके कारण आए दिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यही नहीं इलाज कराने आए लोगों को बेड भी नही मिल पा रहें है। लकड़ियों की कमी के कारण लोगों को टोकन लेकर शव जलाना पड़ रहा है। हालात बेकाबू होते जा रहें है। ऐसे में राजधानी के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोगों की सहायता के लिए सामने आए हैं। उन्होंने लखनऊ में दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने के लिए अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये देने की व्यवस्था की है।
जल्द ही शुरू होगा अस्पतालों का काम
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहें है। ऐसे में इलाज की किल्लत के कारण लाशों के ढेर लग रहें है। यहां तक की लाशों को जलाने के लिए भी टोकन लेने पड़ रहें है। इसी को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के अधिकारियों को लखनऊ में चिकित्सकों की टीम भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने लखनऊ में दो स्थानों पर कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने के लिए अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये देने की व्यवस्था की है। साथ ही अस्पतालों का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द डीआरडीओ के चिकित्सक राजधानी लखनऊ आएंगे और दो स्थानों पर कोविड अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो सकेगा। इससे राजधानी लखनऊ में कोविड-19 में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।