अध्यक्ष सीएस प्रीति ग्रोवर ने किया एलान, 21 जनवरी से एक साल के लिए काम करेगी नई टीम
नई दिल्ली। अमर भारती संवाददाता ।। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गयी है। नोएडा चैप्टर अध्यक्ष सी एस प्रीति ग्रोवर ने नई नियुक्तियों का एलान किया है। उन्होंने पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए सभी के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए संस्थान को नई गति देने में अपनी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और व्यापारिक सोच और समझ भी तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में भारतीय वाणिज्य देख रहे संस्थानों को भी नए रूप-रंग व कलेवर में सामने आना होगा।
सीएस मनप्रीतसिंह, सीएस निखिल कुमार वर्मा और सीएस ध्रुव खंडेलवाल को भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के नोएडा चैप्टर के उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जो कि नॉर्दर्न रीजन केसी -36, सेक्टर -62, नोएडा में स्थित है। इन सभी को वर्ष 2021 के लिए चुना गया है जिसका कार्यकाल 19 जनवरी, 2021 से प्रारंभ होगा।
अध्यक्ष सीएस प्रीति ग्रोवर के पास 24 वर्षों का व्यापक अनुभव है, उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र में काम किया है और अब वह एक प्रैक्टिसिंग सीएस हैं। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान एक प्रीमियम पेशेवर निकाय हैं जो भारत में कंपनी सचिवों के पेशे के नियमन और विकास के लिए संसद के एक अधिनियम यानी कंपनी सेक्रेटरीज एक्ट, 1980 के तहत स्थापित किया गया है।
यह कारपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। संस्थान, एक सक्रिय निकाय होने के नाते, कंपनी सचिवों के छात्रों के लिए सर्वोत्तम और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पर केंद्रित है और सीएस सदस्यों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले मानक हैं। संस्थान में 60,000 से अधिक सदस्य हैं और इसके रोल पर लगभग 3.5 लाख छात्र हैं।