
सीतापुर।जिले के प्रशासनिक गलियारों में मंगलवार का दिन बदलाव की दस्तक लेकर आया। नवागंतुक जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने कोषागार के डबल लॉक में चार्ज ग्रहण करते हुए सीतापुर का कार्यभार संभाल लिया। साथ ही यह संकेत भी दे दिया कि शासन की योजनाएं अब फाइलों से निकलकर गांवों तक पहुंचेंगी।
चार्ज ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह समेत कोषागार के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
चार्ज संभालते ही राजा गणपति ने सभी विभागीय अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और कहा कि प्रशासन की मशीनरी तभी सार्थक है, जब आम आदमी को उसका सीधा लाभ मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, हर सरकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
नवजिले के कप्तान ने अपने तेवर साफ़ करते हुए कहा कि जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया अब केवल औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि “जनता के साथ संवाद रखें, दफ्तर की दीवारों से बाहर निकलें — क्योंकि विकास सिर्फ़ रिपोर्ट में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए।”
कार्यभार ग्रहण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि टीमवर्क ही प्रशासन की सबसे बड़ी ताकत है, और प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी को ‘सेवा भावना’ के साथ निभाना होगा।