सूरतगंज में दो वर्षीय मासूम की मौत, मां और सौतेले पिता पर हत्या का आरोप

सूरतगंज, बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके के अब्दुल्लापुर गांव में बुधवार शाम दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने बच्ची की मां रीतू (26) और उसके तीसरे पति शरवर अली पर हत्या का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवरण के अनुसार, अब्दुल्लापुर निवासी श्यामलाल की बेटी रीतू की पहली शादी करीब आठ साल पहले रामनगर कोतवाली इलाके के चेच्चरी गांव निवासी राजेश से हुई थी। इस विवाह से तीन बच्चे हुए। कुछ वर्षों बाद राजेश की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रीतू ने वर्ष 2022 में दूसरी शादी फतेहपुर कोतवाली इलाके के पैगुवा गांव निवासी पिंटू से की, जिससे उसे एक बेटी पिंकी (2 वर्ष) हुई। आपसी कलह के चलते पिंटू ने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली। इसके बाद रीतू ने शरवर अली से प्रेम संबंध बनाया और उनसे भागकर तीसरी शादी कर ली। रीतू और शरवर अली लखनऊ में रहने लगे।

मृतका रीतू ने अपने भाई राजू को सूचना दी कि उसकी बेटी पिंकी की मौत हो गई है। शव गांव लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, तभी पिंकी के चाचा मनोज ने शरीर पर हाथ, पीठ और गले पर गंभीर चोट के निशान देखे। उन्होंने रीतू और शरवर अली पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना मोहम्मदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सूरतगंज चौकी इंचार्ज उमेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।