साइकिल से किसान आवाज़ बुलंद करने निकले सोनवीर सिंह बघेल, राकेश टिकैत ने किया स्वागत

आगरा/मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं और अधिकारों की आवाज़ को नई दिशा देने के मिशन पर निकले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सच्चे सिपाही सोनवीर सिंह बघेल की साइकिल यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। आगरा से निकले सोनवीर सिंह बघेल मुजफ्फरनगर पहुंच गए, जहां भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

6 अक्टूबर 2025 को हुई इस मुलाक़ात के दौरान राकेश टिकैत ने कहा —

“ऐसे युवा ही किसान आंदोलन की सच्ची ताकत हैं। आगरा क्षेत्र में सोनवीर सिंह बघेल को जल्द ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।”

ग्राम भानगढ़ी (पोस्ट अहारन), तहसील एत्मादपुर, जिला आगरा निवासी सोनवीर सिंह बघेल ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा किसानों के हितों की रक्षा और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सदैव किसानों की एकता, सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। संगठन ने कृषि नीति, बिजली दर, फसल मूल्य और किसान सम्मान जैसे मुद्दों पर हर मोर्चे पर किसानों की आवाज़ को बुलंद किया है।

सोनवीर सिंह बघेल की यह साइकिल यात्रा अब एक जमीनी जनांदोलन का प्रतीक बन चुकी है। उनके इस कदम से युवाओं में नई ऊर्जा और जागरूकता आई है, जिससे संगठन की पकड़ गांव-गांव तक और मजबूत होती दिख रही है।

अपने जोशीले अंदाज़ में सोनवीर सिंह बघेल ने कहा —

“मैंने यह यात्रा किसानों की आवाज़ को और बुलंद करने के लिए की है। जब तक देश का हर किसान सम्मानित नहीं होता, तब तक हमारा सफर जारी रहेगा। किसान की ताकत खेत में नहीं, उसकी एकता में है।”