नई दिल्ली। वैशाली सेक्टर 2 में एनजीओ ड्रीम पॉजिटिव के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को खाने की चीजें वितरित की गई। कोरोना की दूसरी लहर में शुरू की गई इस पहल से वैशाली कौशांबी वसुंधरा और इंदिरापुरम के आसपास जरूरतमंद लोगों को खाना दिया जा रहा है।
खाने के पैकेट वितरित किए गए
रविवार को चलाई गई इस ड्राइव में आर एस एस वैशाली मंडल प्रमुख हरिओम गुप्ता और उप प्रमुख सुभाष तुम मौजूद थे। करीब 100 बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए.. गुप्ता के मुताबिक यह बेहद अच्छी पहल है और इससे आसपास के लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
3 महीने से इस इलाके में सक्रिय हैं
ड्रीम पॉजिटिव ऑर्गेनाइजेशन कि आने वाले दिनों में योजना है कि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई का सामान भी मुहैया करवाया जाए। इसके अलावा अपनी इस ड्राइव को वह दिल्ली और गाजियाबाद से आगे भी बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। संचालन समिति से जुड़े सदस्य विष्णु शर्मा तरुण भारद्वाज राजू राज प्रमोद बिष्ट अमित पांडे अजय कुमार पिछले 3 महीने से इस इलाके में सक्रिय हैं और इस एनजीओ के जरिए जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।