अमर भारती : लोनी नगर पालिका क्षेत्र में चल रही जींस रंगाई केमिकल एवं ढलाई सहित अन्य अवैध कार्य को लेकर मंगलवार को तहसील दिवस पर एनजीओ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लोनी उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उप जिला अधिकारी प्रशांत तिवारी ने एक हफ्ते बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगर पालिका क्षेत्र के आर्य नगर दो नंबर चमन विहार कॉलोनी कृष्णा विहार इंदिरा पुरी आदि में केमिकल एवं ढलाई फैक्ट्रियां चलाई जा रही है। फैक्ट्री संचालक अपनी मनमानी कर एनजीटी के आदेशो और दिशानिर्देश के खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्रों से बिना ईटीपी प्लांट द्वारा शोधित किए हुए एनजीटी के पालन को लेकर खुले में केमिकल युक्त पानी पाया जा रहा है। और जींस रंगाई में दोहन के दौरान इतना पानी बाहर जा रहा है की जिसके कारण लोनी का भूजल स्तर गिरता जा रहा है । और प्रदूषण युक्त पानी निकलने के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से ही क्षेत्र मे अवैध कार्य किए जा रहे हैं । फैक्ट्रियों पर प्रशासन द्वारा बार-बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी यह सील की हुई फैक्ट्रियां दोबारा चालू हो जाती है। वहीं सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति मानस के पालन के साथ-साथ एनजीटी के आदेशों का भी पालन करने की दृष्टि से उपयुक्त स्थानों की फैक्ट्रियों को सख्त कार्रवाई करते हुए इन को ध्वस्त किया जाए। जिससे स्थानीय नागरिक में फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके। एनजीओ की पदाधिकारी भावना विष्ट व नमिता गुप्ता ने उप जिला अधिकारी प्रशांत तिवारी को अवगत कराते हुए, कहा कि यदि 1 हफ्ते के अंदर कार्यवाही नहीं हुई। तो हम गाजियाबाद प्रदूषण विभाग के दफ्तर पर प्रदर्शन करेंगे।