
नगर पंचायत मझौली राज के कर्मचारियों द्वारा नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 727A पर कूड़ा-कचरा फेंके जाने से सड़क किनारे बनाई गई लाइटिंग पट्टियां खराब हो रही हैं। यह मार्ग सलेमपुर से बिहार के मैरवा तक लगभग 24 किलोमीटर दूरी वाला टू-लेन हाईवे है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से अंतिम चरण में है। सलेमपुर से मझौली राज नगर पंचायत होते हुए फुलवरिया और सोहनपुर तक सड़क लगभग तैयार है और किनारों पर लाइटिंग पट्टियां भी लग चुकी हैं ताकि रात में राहगीरों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।
लेकिन नगर पंचायत मझौली राज में सड़क की चौड़ाई कम होने और दोनों ओर नालियां होने के कारण सफाई के दौरान कर्मचारी नाली का कचरा सीधे लाइटिंग पट्टियों पर डाल देते हैं। इससे पट्टियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं और रात के समय वाहन चालकों को सड़क की सही चौड़ाई का अंदाजा नहीं हो पाता, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 727A के प्रोजेक्ट मैनेजर सुखविंदर सिंह इस मामले पर कई बार कर्मचारियों को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि नगर पंचायत जिम्मेदारी नहीं निभाता तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
इस पर नगर पंचायत मझौली राज के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप मल्ल ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की लापरवाही की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि यदि कर्मचारी ऐसा कर रहे हैं तो यह गंभीर लापरवाही है। आगे से ऐसी शिकायत न मिले इसके लिए सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।