लखनऊ में डॉ. शाहीन के घर पहुंची NIA की टीम: दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी जांच को गति देते हुए सोमवार सुबह NIA की टीम ने डॉ. शाहीन के घर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। टीम ने करीब एक घंटे तक घर में मौजूद दस्तावेज़ों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और संपर्कों से संबंधित कई बिंदुओं की विस्तार से जांच की।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के तार यूपी से जुड़े होने की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने लखनऊ में सक्रियता बढ़ा दी है। NIA की यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है। टीम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से भी जानकारी एकत्र की।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 नवंबर को ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम भी डॉ. शाहीन के घर पहुंची थी। उस दौरान भी टीम ने लंबी पूछताछ और तलाशी की थी। घटना के बाद से लगातार दो बार देश की प्रमुख जांच एजेंसियों का पहुंचना मामले की गंभीरता को दर्शाता है।

फिलहाल NIA ने अपनी कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ अहम डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं जिन्हें जांच की आगे की प्रक्रिया में खंगाला जाएगा। स्थानीय पुलिस सतर्क है और पूरे प्रकरण पर एजेंसियों के साथ समन्वय में काम कर रही है।