निबोहरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

निबोहरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद। निबोहरा थाना पुलिस ने सोमवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। यह कार्रवाई सोमवार रात करीब 11 बजे थाने के सामने की जा रही चेकिंग के दौरान की गई।
इंस्पेक्टर अपराध मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उपनिरीक्षक छेदीलाल, राकेश कुमार, राधेश और बादल के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर अचानक दिशा बदलने लगी, जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सूरज पुत्र अजय सिंह निवासी गढ़ी करीलपुर, थाना राजाखेड़ा, जिला धौलपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया।