निबोहरा–शाहबेद मार्ग पर दिखा 10 फुट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

फतेहाबाद। निबोहरा–शाहबेद मार्ग पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर करीब 10 फुट लंबा अजगर निकल आया। अचानक अजगर दिखाई देने से राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मी राकेश कुमार ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया। रेस्क्यू के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पकड़े गए अजगर को बाद में सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित व सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी जंगली जीव दिखाई दें तो घबराएं नहीं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और तुरंत विभाग को सूचित करें।