
निघासन, खीरी। 138 विधानसभा निघासन क्षेत्र में निर्माणाधीन अदलाबाद–टहारा (बंधा) मार्ग को लेकर ग्रामीणों के बीच अनियमितताओं और घोटाले की चर्चा तेज हो गई है। लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा के प्रयास से बन रही इस सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार पर मानकों के विपरीत कार्य कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के किनारे से निकाली गई पुरानी ईंटों को ठेकेदार द्वारा 3000 रुपये प्रति ट्रॉली के हिसाब से बेचा जा रहा है। इसके साथ ही शारदा नदी से रेपर मशीन द्वारा बालू खनन कर बलुई मिट्टी के उपयोग का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन कर आसपास के गांवों में बिक्री की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार यदि सड़क के किनारों पर ठोस मिट्टी का समुचित भराव नहीं किया गया तो भविष्य में किनारे बैठ सकते हैं और सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त हो सकती है। इससे दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि यह मार्ग करीब एक दशक पहले बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन सहकारिता मंत्री पटेल रामकुमार वर्मा के प्रयास से बना था, जिससे जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान हुई थी। बाद में रखरखाव के अभाव में सड़क जर्जर हो गई। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान विधायक पटेल शशांक वर्मा ने इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास किए।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यदि वर्तमान में लगाए जा रहे आरोप सही साबित होते हैं तो यह सड़क फिर से अल्प समय में ही खराब हो सकती है। आरोप है कि विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
इस मामले को लेकर क्षेत्र के एक समाजसेवी ने आईजीआरएस (मुख्यमंत्री पोर्टल) पर शिकायत दर्ज कराई है और पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है।