
नगर पंचायत निघासन कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सभासद के पुत्र के-के मौर्य उर्फ कृष्ण कुमार ने कार्यालय में मौजूद पत्रकार की सरेआम बेल्ट से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब पत्रकार आर. के. चौहान, ईओ एवं चेयरमैन से कार्यालय के अंदर वार्ता कर रहे थे।
दबंगई की हद—किडनैप कर गोली मारने की धमकी!
आरोप है कि के-के मौर्य ने पत्रकार को मारने के बाद अपने भतीजे की गाड़ी बुलवाकर जबरन गाड़ी में लादने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से पत्रकार ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
पीड़ित पत्रकार आर.के. चौहान निवासी पुरैना के अनुसार, हमलावर ने खुलेआम धमकी दी—
“इसे ऐसी जगह ले चलो जहाँ इसका कोई सुराग तक न मिले… गोली मार दो!”
पुलिस अभी भी खामोश?
पीड़ित पत्रकार ने पूरे प्रकरण की शिकायत प्रभारी निरीक्षक महेशचंद से की है और न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि आरोप है कि प्रभावशाली विपक्षी के डर से अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।
पीड़ित ने स्पष्ट कहा है कि—
यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे डीजीपी कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग करेंगे।