कस्बे की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

निघासन, खीरी। कस्बे में बढ़ते जाम और ट्रैफिक के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ईओ दिनेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया।

व्यापार मंडल ने ज्ञापन में कहा कि नगर की मार्केट में अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

व्यापार मंडल ने ईओ से मांग की:

नगर की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए।

आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।

जाम की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।

नगर की नालियों की साफ-सफाई नियमित कराई जाए।

चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष आनन्द चतुर्वेदी, बलदेव सिंह, हरविलास शर्मा, पवन अग्रवाल, मुन्ना यूनिक, संतोष वर्मा, विनीत सोनी, पुष्कर जायसवाल, पिंटू शर्मा, अंकित (मुन्ना पेंटर), रिज़वान आलम, राज कुमार वर्मा, गगन सिंह, चौधरी व रमेश कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।