उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नूरपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों सहित जनपद के नौ और लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
नए मरीजों में नूरपुर ब्लॉक के चार, नजीबाबाद के दो, कोतवाली देहात, अफजलगढ़, अल्हैपुर का एक-एक मरीज शामिल है। इसके अलावा 730 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को नूरपुर थाने के 25 और 26 वर्षीय पुलिसकर्मी, गांव भोजावाला निवासी 29 वर्षीय युवक, नजीबाबाद के मोहल्ला वाहिद नगर का रहने वाला 53 साल का व्यक्ति, 52 वर्षीय महिला, गांव अहीरपुरा की 22 साल की युवती, धामपुर के मोहल्ला लोहियान निवासी 34 वर्षीय युवक, नूरपुर के मोहल्ला शहीद नगर का रहने वाला 32 साल का युवक, पुराना कालागढ़ निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
संजय खोखर हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग
इसके अलावा रैपिड एंटीजन किट से की गई जांच में 693 और लैब से आई 37 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1122 हो गई है।
इनमें से अब तक 875 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 13 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। वर्तमान में कुल सक्रिय उपचाराधीन केस 234 हैं।
दिल्ली में गर्म मौसम से मिली राहत, 23 अगस्त तक होगी हल्की बारिश
एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
रेहड़ के पीएचसी कासमपुर गढ़ी पर कोरोना की जांच के लिए 100 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए। एंटीजन किट से की गयी जांच में एक कोरोना संक्रमित पाया गया। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
पीएचसी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया की सोमवार को पीएचसी कासमपुरगढ़ी पर कोविड 19 की जांच के लिए प्रवासी तथा लक्षणों के आधार पर 101 संदिग्धों के सैंपल लिए गए।
जिसमें लैब टेस्ट से लिये गए 55 सैंपल जांच के लिए नोएडा भेजे गए जबकि एंटीजन रैपिड किट के माध्यम से लिए गये 46 सैंपलों में एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।