भाजपा के झंडे पर थूकने वाला युवक गिरफ्तार, रील बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश नाकाम

प्रयागराज। लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में करछना का युवक नीरज यदुवंशी भाजपा के झंडे पर थूकते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करछना बेंदो निवासी नीरज यदुवंशी पुत्र लालचंद डीजे चलाने का काम करता है। पैसे कमाने और सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने यह वीडियो बनाया। वीडियो में उसने गाने का इस्तेमाल किया और इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल किया।

करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह टेलीग्राम से वीडियो निकालकर एडिट करता और अपलोड करता था। इसके बाद वीडियो को साझा करता था।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच के बाद करछना क्षेत्र के युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।

इस मामले में पुलिस की तत्परता और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई ने यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर नकारात्मक और असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।