चुनाव से पहले हिंसा की बात करते दिखे नेता
नई दिल्ली। यूपी में आग़ामी विधानसभा चुनावों को लेकर हर दल की तरफ से चुनावों से पहले काफी जोर लगाया जा रहा है। लेकिन हाल ही में चुनावों से कुछ महीने दूर खड़े प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। दरअसल अगले विधानसभा चुनाव के लिए बड़े दलों से तालमेल में जुटे निषाद पार्टी के संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। एक टीवी चैनल द्वारा चलाए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे को कई राजनेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
टिकट के लिए पैसा लेने की भी हुई बात
आपरेशन में ओमप्रकाश राजभर को लेकर यह दावा किया गया है कि उन्होंने चुनाव के लिए पैसा लेने और संजय निषाद ने चुनाव जीतने के लिए हिंसा तक करवाने की बात खुफिया कैमरे के सामने कही। साथ ही लोग इस बात के कयास लगा रहे है कि आखिर इस स्टिंग से फायदा किसे होगा?