नई दिल्ली। हमेशा की तरह एक बार फिर पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कश्मीर का राग छेड़ दिया है। इमरान खान ने कहा है कि जब तक नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेता है तब तक उनका देश भारत से वार्ता नहीं करेगा।
किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं होगी
भारत ने एक बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया गया था। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर को जो विशेष दर्जा मिला था, उसे खत्म कर दिया गया। अब इमरान खान का एक बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि , ‘जब तक भारत पांच अगस्त के फैसले वापस नहीं लेता है.. पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं करेगी।’
कश्मीर के लोगों को मिलेगी राहत तो होगी वार्ता
इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “भारत के साथ वर्तमान में कोई वार्ता नहीं हो रही है, लेकिन अगर नई दिल्ली कश्मीर पर अपनी नीतियों में बदलाव करता है और कश्मीर के लोगों को राहत देता है तो वार्ता हो सकती है।”