कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है. किसान यूपी गेट पर डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत के बारे में जानकारी दी.
टिकैत ने कहा कि हम तो यहीं रहेंगे और कहीं नहीं जाने वाले.
टिकैत ने बताया कि सरकार से 8 दिसंबर के बाद से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि MSP पर कानून बने.
उन्होंने कि हम तो बात करने को तैयार हैं. टिकैत ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक बिल वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी नहीं होगी.