Nokia C3 एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है जिसमें Android 10 दिया गया है. इसमें किसी तरह के प्री लोडेड ऐप्स नहीं मिलते हैं. प्योर एंड्रॉयड यूज करने के लिए ये अच्छा एंट्री लेवल फ़ोन है.
Nokia C3 सस्ता हो गया है. फ़िनलैंड की कंपनी HMD Global ने कुछ हफ़्ते पहले ही भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Nokia C3 लॉन्च किया था. इस फ़ोन को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे सस्ते में ख़रीदा जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि Nokia C3 के दो वेरिएंट है और ये प्राइस कट दोनों वेरिएंट्स के लिए लागू होता है. Nokia C3 के बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है.
Nokia C3 के बेस वेरिएंट की क़ीमत डिस्काउंट के बाद अब 6,999 रुपये हो गई है. इस पर 500 रुपये कम किए गए है. जबकि Nokia C3 के 3GB रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है.
Nokia C3 के 3GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये थी जिसे अब प्राइस कट के बाद 7,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम के मुताबिक़ दोनों वेरिएंट्स की क़ीमतें कम कर दी गई हैं.
घटी हुई क़ीमतें ऑफ़लाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए भी लागू होंगी. इस फ़ोन में प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस मिलेगा. इस क़ीमत पर नोकिया का ये फ़ोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Nokia C3 एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है जिसमें 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इस स्मार्टफ़ोन में ऑक्टाकोर Spredtrum प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ IM8322 जीपीयू दिया गया है.