भारत में जल्द ही PureBook सीरीज के पहले Nokia लैपटॉप Nokia PureBook X14 को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप के लिए बनाए गए माइक्रोसाइट पर दी गई है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नए नोकिया लैपटॉप का टीजर, इमेज और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ जारी किया गया है.
इस माइक्रोसाइट को जारी करने से पहले ही फ्लिपकार्ट ने ये जानकारी दी थी कि Nokia PureBook सीरीज की लॉन्चिंग भारत में की जाएगी. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की लिस्टिंग से भी ये जानकारी मिली थी कि कुछ नोकिया लैपटॉप्स देश में लॉन्च होने वाले हैं.
फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए अपडेटेड माइक्रोसाइट में Nokia PureBook X14 की इमेज मौजूद है. इमेज से ही पता चल रहा है कि इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा. इस इमेज से ये भी मालूम हो रहा है कि इस नोटबुक में फुल साइज chiclet-style कीबोर्ड और मल्टी-टच के साथ एक बड़ाटचपैड होगा.
Nokia PureBook X14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो माइक्रोसाइट में नजर आ रहा है कि Nokia PureBook X14 के कम से कम एक वेरिएंट में Intel Core i5 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलेगा. नोकिया लैपटॉप में USB 3.0 और HDMI भी साफ नजर आ रहे हैं.
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल Nokia PureBook X14 की उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है. हालांकि, माइक्रोसाइट में कमिंग सून टैग लगा है. ऐसे में साफ है कि लैपटॉप को जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा.