नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल ने डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन द्वारा बिछाई जाने वाली रेल लाइनों की सुविधा के लिए अपनी अप और डाउन रेल लाइनों के कुछ हिस्से को स्थाई रूप से स्थानान्तरित कर दिया है।
ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर मालभाड़ा रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि दो किलोमीटर रेल लाइन के हिस्से को उसके मूल स्थान से हटाकर अम्बाला-सहारनपुर सैक्शन के मुस्तफाबाद-दराजपुर स्टेशनों के बीच एक नए स्थान पर ले जाया गया है। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन द्वारा बिछाये जाने वाले रेल पथों को रास्ता देने के लिए ऐसा किया गया है। डैडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन के ट्रैक के पूरा हो जाने के बाद ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर तेज गति की मालभाड़ा रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।
लाइनें रिकार्ड समय में बिछा दी गई
नई अप और डाउन कट कनैक्शन लाइनें रिकार्ड समय में बिछा दी गई हैं। इस सैक्शन पर दो बड़े नए पुल भी बनाए गए हैं। संरक्षा निरीक्षण के पश्चात इस लाइन को रेलगाड़ियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।