क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक हुई आयोजित
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाऊस में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने की। इस बैठक में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों ने सहभागिता की।
सरकारी कामकाज हिन्दी में हों
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की वर्ष 2021 की पहली ई-पत्रिका “सरस्वती संगम” का विमोचन किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में उत्तर रेलवे काफी जागरूक है। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप समस्त कर्मी सरकारी कामकाज हिंदी में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संसदीय राजभाषा समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे निरीक्षणों के लिए सभी सदस्यों को तैयार रहने के लिए कहा ताकि उनकी प्रतिकूल टिप्पणी से बचा जा सके। बैठक में सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि राजभाषा नियमों के अनुसार अपना शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करें।