अबुधाबी । (भाषा) निकोलस पूरन के 26 गेंद में 89 रन की मदद से नार्दर्न वारियर्स ने अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्ला टाइगर्स को 30 रन से हरा दिया ।
जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर छक्कों की बौछार के बीच पूरन ने 12 छक्के और तीन चौके लगाये । उनकी टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाये जो टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है ।
बांग्ला टाइगर्स के लिये कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 28 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाये । यूएई के चिराग सूरी 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी टीम दस ओवर में तीन विकेट पर 132 रन ही बना सकी ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे गए वारियर्स के लिये वसीम मोहम्मद ने पहले ही ओवर में मोहम्मद इरफान को दो छक्के लगाकर 17 रन लिये । दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने वसीम को आउट कर दिया । इसके बाद पूरन बल्लेबाजी के लिये आये ।
उन्होंने चौथे ओवर में कैस अहमद को तीन छक्के और एक चौका लगाया । वहीं छठे ओवर में इरफान को लगातार तीन छक्के जड़े ।
दूसरी ओर लैंडल सिमंस 41 रन बनाकर आउट हुए । करीम जे ने ही पूरन की पारी का भी अंक किया ।
जवाब में टाइगर्स की शुरूआत खराब रही और तीसरी ही गेंद पर वहाब रियाज ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर दिया । फ्लेचर खुलकर खेलते रहे लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला ।