नई दिल्ली। नार्को टेस्ट के लिए अब अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को आउटर नार्थ जिले के एक मर्डर केस के आरोपी का नार्को टेस्ट किया गया। दिल्ली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और अम्बेडकर अस्पताल ने मिलकर इसकी शुरुआत की है। इसके साथ ही अब पुलिस और जांच एजेंसियो को अपराधियों का नार्को टेस्ट के लिए अहमदाबाद जाने की समस्या भी नहीं होगी।
पुलिस और जांच एजेंसियों को मिली बड़ी राहत
बता दें कि पहले अपराधियों को नार्को टेस्ट के लिए अहमदाबाद ले जाना पड़ता था। जिससे पुलिस को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन सोमवार से नार्को टेस्ट की सुविधा दिल्ली में ही शुरू हो गयी है। जिससे पुलिस और जांच एजेंसियों को बड़ी राहत मिली हैं।
कत्ल के आरोपी का हुआ नार्को टेस्ट
वहीं सोमवार को नार्को टेस्ट करने की शुरुआत की गई। कत्ल के मामले में जिस आरोपी का नार्को टेस्ट किया गया। उसके लिए FSL रोहिणी के दो अधिकारियों और दो फिजिशियन और अम्बेडकर अस्पताल के चार डॉक्टरों का पैनल बनाया गया था। उसके बाद आरोपी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया उसके बाद उससे सवाल पूछे गए।
बता दें कि नार्को टेस्ट के जरिये किसी अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति से सच उगलवाने की पूरी संभावना रहती है।