उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा कराई जाने वाली यूपी बोर्ड की दशवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा आज हो सकती है. इस संबंध आज सूबे के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एक बैठक करने वाले हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की ये वार्षिक परीक्षाएं मार्च या फिर अप्रैल में कराए जाने पर मंथन चल रहा है. चूंकि 31 मार्च 2021 को पंचायत चुनाव समाप्त हो रहे हैं इसलिए पंचायत चुनाव को देखते हुए यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में ही कराए जाने की पूरी संभावना है.
कल से शुरू हो रही है 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं:
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत भी कल यानी कि 15 जनवरी 2021 से होने वाली है. कल से शुरू होने वाली ये प्री-बोर्ड परीक्षाएं 25 जनवरी 2021 तक सपन्न की जाएंगी. जबकि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन 30 तक पूरा किया जाएगा.
कोविड-19 की वजह से 30 फीसद सिलेबस में पहले ही हो चुकी है कटौती:
कोविड-19 महामारी से बंद पड़े शिक्षण संस्थानों की वजह से प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए बोर्ड CBSE की तर्ज पर पहले ही कोर्स में 30 फीसद की कटौती कर चुका है.