नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंट एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है.
पुराने शेड्यूल के हिसाब से स्टूडेंट्स एआईएसएसईई परीक्षा 2021 के लिए 19 नवंबर 2020 तक ही अप्लाई कर सकते थे, जिसे अब बढ़ाकर 03 दिसंबर 2020 कर दिया गया है.
इसलिए अगर आप भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के इच्छुक हों और अभी तक एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म न भर पाएं हो तो अब ऐसा कर सकते हैं.
एआईएसएसईई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aissee.nta.nic.in.
ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन –
वे स्टूडेंट्स जो देशभर के विभिन्न 33 सैनिक स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2020-2021 के लिए क्लास 6 या 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. क्लास 6 में एडमिशन के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 को दस से बारह साल के बीच हो.
क्लास 9 में एडमिशन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 31 मार्च 2021 को तेरह से पन्द्रह साल के बीच हो साथ ही उसने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से क्लास आठ पास किया हो.
आपकी जानकारी के लिए बता दें एआईएसएसईई परीक्षा 2021, 10 जनवरी 2021 को आयोजित होगी, जिसके एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स 23 दिसंबर 2020 के बाद से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा. एससी, एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए है जबकि बाकी सभी श्रेणियों के लिए आवेदन फीस 550 रुपए है.
ऐसे करें अप्लाई –
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aissee.nta.nic.in पर.
- यहां खुद को रजिस्टर करें और लॉगइन क्रेडेंशियल्स जेनरेट करें.
- अब इन लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से एआईएसएसईई परीक्षा 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- अगले चरण में अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फोटोग्राफ अपलोड करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें.
- इतना करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- यह प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर बेस्ड है जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाते हैं.