न्यायालय जुर्माना न जमा करने पर होगी भूमि की नीलामी

हरदोई। न्यायालय द्वारा लगाए गए जुर्माने की बकाया धनराशि जमा न करने के कारण एक व्यतिक्रमी की भूमि की नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यतिक्रमी राशिद अहमद मंसूरी पुत्र रईश अहमद अंसारी, निवासी ग्राम अहिरोरी, परगना गोपामऊ की ग्राम अहिरोरी स्थित भूमि की नीलामी 15 दिसंबर को अपरान्ह 2 बजे तहसील सदर प्रांगण में की जाएगी।

एसडीएम सदर ने बताया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा न्यायालय जुर्माने की बकाया राशि जमा नहीं की गई है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि को खरीदने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि और समय पर तहसील सदर पहुंचकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

प्रशासन की ओर से नीलामी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा सके।