
शाहाबाद, हरदोई। ओबीसी महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसीलदार संध्या सिंह को 23 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जातिगत जनगणना कराने, कोलेजियम सिस्टम समाप्त करने, बैकलॉग भर्ती करने, विद्यालय मर्जर समाप्त करने सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, महासचिव उत्तर प्रदेश, जिला महासचिव एडवोकेट ज्ञानप्रकाश पाल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट संतोष कुमार वर्मा, ओबीसी अजय यादव, जिला महासचिव हरदोई एडवोकेट राजेश राजस्वी, एडवोकेट विमलेश सिंह लोधी, एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट कमलेश कुमार, विधानसभा महासचिव एडवोकेट अश्वनी कुमार, ब्लाक अध्यक्ष धर्मप्रकाश विश्वकर्मा, राजकुमार रावत एडवोकेट, एडवोकेट बसन्त कुमार गुप्ता, श्रीकृष्ण शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट रामप्रताप अमित कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मांग की कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।