Sawan: कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस शिवभक्ति या शर्मनाक तमाशा?

Sawan: भक्तों की टोली कंधे पर गंगाजल ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंजते हाईवे. लेकिन अब उसी श्रद्धा की भीड़ के बीच स्टेज पर अश्लील डांस करती महिलाएं! सवाल उठ रहे है आस्था की तस्वीर खराब हो रही है ‘कांवड़ यात्रा’ का नाम लेकर कुछ लोग मज़ाक बना रहे हैं ये वीडियो सिर्फ वायरल नहीं हो रहा जबकि भक्ति पर सवाल उठा रहा है

Sawan: कांवड़ यात्रा में बार डांसर का अश्लील डांस?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चलती स्टेज पर दो महिलाएं बेहद आपत्तिजनक डांस करती नजर आ रही हैं। चारों ओर सैकड़ों कांवड़िये खड़े हैं, कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, तो कुछ झूमते और तालियां बजाते भी नजर आते हैं।

वीडियो में मूविंग ट्रॉली को ‘म्यूजिक स्टेज’ की तरह सजाया गया है।
बैकग्राउंड में तेज़ म्यूजिक, DJ की धुनें और कैमरे की चमक खूब दिख रही है और तो और डांस करने वाली महिलाओं की ड्रेस पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है।

अब सवाल उठता है ये वीडियो कहां का है कब का है ?
जवाब साफ नहीं है, क्योंकि
वीडियो में लोकेशन या तारीख का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। ना ही पुलिस या प्रशासन की आधिकारिक पुष्टि आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हरियाणा, पश्चिमी यूपी और दिल्ली बॉर्डर जैसे इलाकों से जोड़ा जा रहा है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इसकी टाइमिंग सावन महीने की प्रतीत होती है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूज़र्स बोले ये तो आस्था के नाम पर मखौल है। शिवभक्ति के मंच को डांस बार बना दिया गया।

अब भक्त नहीं, गुंडा कहा जाता है
कुछ ने पूछा की ये कांवड़ यात्रा का हिस्सा है या किसी ने जानबूझकर भक्ति को बदनाम किया जा रहा है
लोग पूछ रहे है की स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर नहीं थी कांवड़ यात्रा के रूट पर CCTV, पुलिस और वॉलंटियर्स होते हैं तो यह स्टेज किसकी परमिशन से लगाई गई थी वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।

दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ यात्रा भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर साल करोड़ों श्रद्धालु शिव के प्रति प्रेम में नंगे पांव, उपवास और संयम रखते हुए गंगाजल लाते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों मे DJ ट्रॉली,हाई-वोल्टेज स्पीकर,बाइक स्टंट इसमें शामिल हो रहे हैं और अब यह अश्लील डांस इन सबने यात्रा की पवित्रता पर दाग लगाया है।

धार्मिक आस्था का मंच अब मनोरंजन का तमाशा बन गया है इस वीडियो के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और कांवड़ यात्रा के आयोजकों को सख्त दिशा-निर्देश दिये जायेंगे और सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे वीडियो से भक्ति की छवि धूमिल हो रही है सरकार और समाज दोनों को सोचना होगा कि— कांवड़ यात्रा सिर्फ DJ, डांस और हाईवोल्टेज पब्लिसिटी का मंच न बन जाए।

आस्था की गरिमा बचानी होगी, नहीं तो कल को लोग भक्ति पर भी विश्वास खो देंगे।
अश्लीलता और आस्था का ये मिलन श्रद्धा के नाम पर फैला ये तमाशा हमें इसे नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिए शिवभक्ति सिर्फ ‘बोल बम’ कहने का नाम नहीं,ये संयम, साधना और मर्यादा का नाम है।