नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी के संकट से भारत बुरी तरह जूझ रहा है। कोरोना के लगातार मामलें बढ़ रहे हैं। जिसके चलते ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे हालात में एक बार फिर से भारत की मदद के लिए उसका सबसे पुराना साथी रूस सामने आया है। सेंट्र बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने जानकारी दी है कि भारत की मदद के लिए दवाइयां, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य सामान लेकर रूस के दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं।
22 मिलिनय टन दवाएं शामिल
सीबीआईसी के द्वारा बताया गया कि आज सुबह रूस से दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जिनमें 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मेडिकल मॉनिटर, 22 मिलिनय टन दवाएं शामिल हैं।
कोविड-19 निरोधक उपकरण और दवाएं शामिल
भारत की सहायता के लिए रूस से दो विमान 28 अप्रैल को चले थे। दोनों विमान रात में मॉस्को के समीप जुकावस्की हवाई अड्डे से रवाना हुए थे। हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने बताया कि पहले विमान ने स्थानीय समयानुसार पांज बजे उड़ान भरी जबकि दूसरा विमान करीब आठ बजे भारत के लिए रवाना हुआ था। रूस ने पहले ही भारत को 22 टन से अधिक कोविड-19 निरोधक उपकरण और दवाएं देने की प्रतिबद्धता जतायी थी।