फिर बना किसानों का सहारा ‘ओम फर्टिलाइज़र’, उचित दर पर यूरिया वितरण से मिली राहत

उचित दर पर यूरिया वितरण से मिली राहत

अमर भारती – राजेश राजपूत
निघासन, खीरी।
जब पूरे क्षेत्र में खाद की किल्लत के चलते किसान घंटों लाइन में खड़े रहने और दूर-दूर भटकने को मजबूर हैं, ऐसे वक्त में सिंगाही रोड स्थित ओम फर्टिलाइज़र सेंटर किसानों के लिए राहत का केंद्र बनकर उभरा है।

यहां किसानों को प्रशासन और कोतवाली पुलिस की निगरानी में ₹266.50 प्रति बोरी की दर से यूरिया खाद का वितरण किया गया। बिना किसी टैगिंग या शर्त के यूरिया मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली और केंद्र की सराहना की।

दुकान संचालक धीरज मिश्रा ने बताया कि “हमारे यहां यूरिया नियमानुसार निर्धारित मूल्य पर वितरित की जा रही है। जब तक गाड़ी आती रहेगी, वितरण जारी रहेगा। यदि पुलिस-प्रशासन का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा, तो किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।”

किसानों की प्रतिक्रियाएं:

बंगलहा के लेखराम ने कहा, “यहां बीच-बीच में खाद मिलती रही है, कोई दबाव नहीं है।”

प्रीतम पुरवा की मुन्नी देवी ने बताया, “भीड़ जरूर थी, लेकिन उचित रेट में खाद मिल गई, और कोई अन्य सामग्री लेने का दबाव नहीं डाला गया।”

झंडी के सुरेंद्र कुमार बोले, “एक आधार पर एक बोरी खाद मिल रही है, वह भी बिना भटकने के।”

निघासन की पिंकी देवी ने कहा, “पहले खाद के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता था, अब कम से कम एक बोरी आसानी से मिल रही है।”

ठाकुर पुरवा निवासी उमेश कुमार ने कहा, “ओम फर्टिलाइज़र का प्रबंधन अनुकरणीय है, यहां आने से किसान भटकते नहीं हैं।”

ओम फर्टिलाइज़र सेंटर अब किसानों के बीच विश्वास का प्रतीक बन गया है। केंद्र पर अनुशासित वितरण, सही मूल्य और सहयोगी व्यवस्था ने इस संकट की घड़ी में किसानों को बड़ी राहत दी है।