
बाराबंकी। “राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं।” — यह कहना है भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत गैरिया के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश अवस्थी का। वे बुधवार को राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमर भारती द्वारा आयोजित “चाय की चौपाल” कार्यक्रम में बोल रहे थे।
ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि राजनीति में आए हुए एक दशक पूरा हो गया है, और इस दौरान उन्होंने समाजसेवा के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि गोमती नदी की तराई में स्थित ग्राम पंचायत गैरिया में प्रधानी के कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव का चौमुखी विकास किया — सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई के क्षेत्र में कई कार्य कराए।
भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष होने के नाते अवस्थी ने किसानों के घर-घर जाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाया। उन्होंने बताया कि 2015 में स्नातक की पढ़ाई के बाद समाजसेवा को जीवन का लक्ष्य बनाया और पहली बार ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा। जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रधान चुना।
अपने कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा —
“गांव के रास्ते में बने एक अवैध समाधि स्थल के कारण सैकड़ों ग्रामीण परेशान थे। मैंने प्रशासन से संवाद कर रास्ता खुलवाया और लोगों को राहत दिलाई।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने धान खरीद में धोखाधड़ी करने वाले सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ आवाज उठाई और थाना असन्द्रा में मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद आरोपी जेल भेजा गया।
उनकी सक्रियता और ईमानदारी को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने उन्हें जिला महामंत्री बनाया। इसके बाद उन्होंने 2017, 2019, 2022 और 2024 के चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रिय रूप से प्रचार किया।
ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि वर्ष 2020 में आरक्षण के चलते ग्राम पंचायत बैकवर्ड हो गई थी, इसलिए वे चुनाव से दूर रहे। लेकिन आगामी पंचायत चुनाव में अगर गैरिया सामान्य सीट रही तो वे दोबारा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि बनीकोडर चतुर्थ जिला पंचायत सीट सामान्य रही, तो वहां से भी किस्मत आजमाएंगे।
उन्होंने कहा कि गोमती नदी की तराई में स्थित गांवों का विकास अभी अधूरा है।
“मेरा लक्ष्य रहेगा कि पठकनपुरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा मिले,
पठकनपुरवा बाजार में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुले और
किसानों के लिए सरकारी धान क्रय केंद्र की सुविधा मिले।”
अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री सतीश शर्मा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि
“राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं जो आज़ादी के बाद कभी नहीं हुए।”
उन्होंने अंत में कहा —
“अगर जनता ने मुझे फिर अवसर दिया, तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करूंगा और उनके सुख-दुख में साथी बनूंगा।”
अमर भारती की अलग पहचान
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा —
“मैं पिछले आठ वर्षों से अमर भारती का नियमित पाठक हूं।
यह अखबार न सिर्फ बाराबंकी जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में
अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता और जनपक्षधरता के लिए पहचाना जाता है।”