नई दिल्ली। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन की एक खुराक से संक्रमण दर आधी हो जाती है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने यह अध्ययन किया है जिसके मुताबिक ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका या फाइजर/बायोएनटेक टीकों की एक खुराक भी कोविड-19 की संक्रमण दर को आधा कर देती है।
आशंका 38 से 49 प्रतिशत के बीच कम रही
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जो लोग एक टीका लगवाने के तीन हफ्तों के अंदर संक्रमित हो गए थे, उनसे टीका नहीं लेने वाले लोगों के संक्रमित होने की आशंका 38 से 49 प्रतिशत के बीच कम रही।
संरक्षण पर कोई असर नहीं दिखा
पीएचई ने यह भी पाया कि टीकाकरण के 14 दिनों बाद कोविड-19 से सुरक्षा देखी गई और उम्र और संपर्कों का इस संरक्षण पर कोई असर नहीं दिखा। बुधवार को सामने आए इन नए अध्ययन की अभी विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण समीक्षा की जानी बाकी है।
खतरे को 50 प्रतिशत तक कम
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि नया अध्ययन दिखाता है कि टीके की एक खुराक संक्रमण के खतरे को 50 प्रतिशत तक कम कर देती है। यह इस बात को फिर से प्रमाणित करता है कि टीका आपको और आपके आसपास रहने वालों को बचाता है। जब आपको टीका लगवाने के लिए फोन आए तो टीका लगवाएं।