अमर भारती : नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। लाजपत नगर के पास बारापूल्ला फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार इन ड्रग तस्करों से 100 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई है। करीब 25 किलो की मात्रा में जब्त हेरोइन को स्वीफ्ट कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद हासिम, मोहम्मद शब्बीर और नरेश कुमार के रूप में हुई है। स्वीफ्ट कार का इस्तेमाल असम से लेकर यूपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हेरोइन सप्लाई में होता था।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक स्पेशल सेल इस साल करीब 10 सिंडिकेट का पर्दाफाश कर 600 किलो हेरोइन जब्त कर चुकी है। एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि म्यांमार से हेरोइन की खेप मणीपुर और असम में ली जाती है। इसके बाद इसकी सप्लाई यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली आदि में की जा रही है। पुलिस टीम को 13 अक्टूबर को सूचना मिली कि हासिम, शब्बीर औऱ नरेश भारी मात्रा में हेरोइन की खेप लेकर दिल्ली पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर 25 किलो हेरोइन जब्त किया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो दो साल से हेरोइन सप्लाइ में लिप्त हैं और अब तक 200 किलो से ज्यादा हेरोइन सप्लाई कर चुके हैं। हेरोइन की खेप उन्हें असम के बोकाजान में रहने वाले शख्स से मिलती थी। उसे इंफाल से म्यामांर शिफ्ट कर चुका तस्कर हेरोइन की खेप भेजा करता था।