ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी तक स्वीकार किये जायेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत मैस्कट डिजाइन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 24 फरवरी के रात्रि 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने दी। उन्होंने बताया कि मैस्कट डिजाइन के कतिपय मानक और नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठ को 20 हजार रुपये व प्रमाण से पुरस्कृत किया जायेगा।